Content Writing Skills Kya Hai , Content Writing Skills in Hindi : सामग्री(Contents) , यह सुनने और देखने में तो बहुत छोटा लगता है लेकिन यह सम्पूर्ण Digital Marketing को अपने अंदर समेटे हुए है। बिना Content के आप अपने Digital Skills या Digital Business के बारे में आप विचार भी नहीं कर सकते है। भले ही आप इसे समझने और सीखने में समय लगा देते है लेकिन सीखना तो पड़ता ही है।
Content Writing एक बहुत बड़ी Skills(कौशल) है जिसे सीखने के बाद ही आप अपने Business को आगे ले जा सकते है , विशेष रूप से यदि आप अपने किसी विशेष ज्ञान/ विज्ञान को Digital तरीकों से लोगों के बीच में Share करना चाहते है अथवा उसे बेचना चाहते है।
उदाहरण के लिए यदि आप एक Blogger हैं , Youtuber है , Affiliate Marketing करते है अथवा अन्य कोई Digital Works करते है। बिना Content बनाए आप इसे आगे नहीं ले जा सकते है। अतः इस पेज में आप Content Writing Skills से जुड़े चीजें के बारे में जानेंगे और इनसे जुड़े प्रश्नों के जवाब प्राप्त करेंगे।
Content Writing Meaning in Hindi .
Content का अर्थ होता है “सामग्री” और Writing का अर्थ होता है “लिखना” अर्थात किसी विषय(Subject) पर Content लिखना ही Content Writing कहलाता है। कुल मिलाकर Content Writing का अर्थ “सामग्री लिखना” होता है।
इसके अर्थों को समझ लेना काफी नहीं होता है। जैसे मैंने कहा की यह एक बहुत बड़ी Skills है तो इसका बहुत बड़ी मायने है। जिसे जानना और समझना बहुत जरूरी है।
हम इस पेज में मुख्य रूप से Content Writing Skills के बारे में जानेंगे। जिसकी जानकारी निम्नलिखित रूप में प्रस्तुत की गई है।
Content Writing Skills क्या है ?
Skills के अर्थ “कौशल” होता है। जब हम किसी Subject के उपर एक क्रमबद्ध तरीकों(Rules) से अपने विचारों को लिखकर प्रस्तुत करते है अथवा उनसे संबंधित हर एक चीजों को बारीकी से लिखकर बताते है तो वह Content Writing Skills कहलाते है।
यह एक ऐसी कौशल है जिसे सीखकर आप कई सारे Digital Brands स्थापित कर सकते है और उन Brands के जरिए आप घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते है। आप अच्छा ब्लॉग(Blogs) लिख सकते है , किसी Product के Review लिख सकते है। Social Media Marketing के लिए Content बना सकते है। इसके अलावा आप किसी बड़े Company में Content Writing के Jobs पकड़ सकते है।
वास्तव में Content Writing Skills के अंतर्गत “Content लिखने की तरीकों(Rules) के बारे में सीखना होता है।” विषयों(Subjects) के अनुसार शुरुआत में क्या लिखना है , बीच में क्या लिखना है और अंत में क्या लिखना है इत्यादि के बारे में सीखना होता है। इसके अलावा Meta Data जैसे Title , Description , url , इत्यादि को सही तरीकों से व्यवस्थित करना होता है।
ऐसा तो नहीं है की आप कुछ भी लिखने लगेंगे , लेख ऐसा होना चाहिए कि लोग उसे बहुत ही आसानी से समझ सकें और जब वह एक बार पढ़ना शुरू करें उसे पूरा पढ़कर ही छोड़े।
Content लिखने के सही तरीका क्या है ?
एक बढ़िया Content तैयार करने का मतलब है – ऐसा लेखन जो आकर्षक , प्रभावी हो , पूर्ण जानकारीपूर्ण प्रदान करता हो तथा पाठकों के समस्याओं का समाधान करता हो। दूसरी बात यह है की अलग-अलग Digital Marketing के लिए Content writing के तरीके अलग-अलग होते है इसलिए पहले यह तय करें की आप किसके बारे में लिखने जा रहे है।
अतः अच्छा Content लिखते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें।
- सही विषय का चयन (Choose the Right Topic) करें। यह सबसे महत्पूर्ण होता है क्योंकि आप किस विषय पर लिखने जा रहे है वह स्पष्ट होना चाहिए।
- विषयों को लेकर अच्छा ज्ञान होना चाहिए अर्थात आपके पास उन विषयों का अच्छा जानकारी होना चाहिए जिस पर आप content बना रहे है।
- Trending या Evergreen विषयों पर काम करें : Trending और Evergreen विषयों चयन करें क्योंकि इसे लोग बराबर Search करते रहते है।
- पाठकों को समझें (Understand Your Audience) : जब तक आप पढ़कों के उद्देश्य को जानेंगे नही तब तक एक बढ़िया Content नही लिख सकते है अतः आप पाठकों के बारे में आवश्य जाने की वह क्या चाहता है।
- पढ़ाकों की रुचि , उनकी समस्याओं और सवालों को ध्यान में रखें।
- सरल भाषाओं एवम अच्छे शैलियों का प्रयोग करें।
- जिस विषय पर आप लिखने जा रहे है उसपर अच्छा अध्ययन करें और गहराई से रिसर्च करें।
- मुख्य Keyword के अनुसार Seo friendly Meta Data का उपयोग करें। अर्थात Seo friendly Title , Description , Url आदि का प्रयोग करें।
- क्रमबद्ध तरीकों से Heading का प्रयोग करें। ऐसे Heading का प्रयोग करें जो पाठकों को आकर्षित करते है।
- मुख्य Title के अनुसार शुरुआत में एक विषयों का संक्षिप्त परिचय दें और स्पष्ट करें की वह लेख में क्या क्या बताना चाहता है। अर्थात् बताए की Content का उद्देश्य क्या है।
- बातों को स्पष्ट करें और सरल शब्दों का प्रयोग करें ताकि लोग बिलकुल आसानी से समझ जाए।
- व्याकरण(Grammar) का ध्यान रखें।
- Bullet Points का उपयोग करें।
- SEO का ध्यान रखें (Optimize for SEO) और सही Keywords का उपयोग करें।
- सामग्री लिखने के बाद उसे दो से तीन बार पढ़ें और उनमें हुई त्रुटियों को हटाए।
- Call-to-Action (CTA) को जोड़ सकते है। जैसे Share करने, खरीदने अथवा सदस्य बनने के लिए प्रेरित कर सकते है।
Content Writing Skills क्यों जरूरी है ?
हम जानते है की वर्तमान समय में लोग Digital Marketing के ओर ज्यादा बढ़ रहे है , जिसके लिए Content Writing का कौशल(Skills) होना अत्यंत आवश्यक हो जाता है।
आप अपने Blogs के लिए Content बनाना चाहते है , Freelancing के लिए content तैयार करना चाहते है अथवा Youtube video बनाने के लिए Content तैयार करना चाहते है (Video बनाने से पहले क्या बोलना है , कैसे बोलना है इन चीजों के बारे में एक Content का संरचना तैयार करना पड़ता है।) इसके अलावा किसी भी Digital Platform पर काम करना चाहते है तो पहले Content तैयार करना पड़ता है। इसलिए Content Writing Skills बहुत जरूरी हो जाता है।
Content लिखने में सबसे पहले क्या सीखना चाहिए?
Content Writing में शुरुआत करने वालों को सबसे पहले लेखन के बुनियादी चीजों के बारे में गहन अध्ययन करने की आवश्यकता होती है। इसके लिए निम्नलिखित बातों को सीखने की आवश्यकता होगी।
- सबसे पहले ये सिखाना चाहिए कि Content Writing क्या है और इसका उद्देश्य क्या है?
- Content Writing के प्रकार के बारे में सीखना चाहिए। जैसे Blogs, Articles, Social Media Posts, Copywriting, आदि ।
- Content Writing का महत्व और इसके Marketing के बारे में सीखना चाहिए।
- Content की संरचना (Structure of Content) के बारे में सीखना चाहिए।
- E .E . A . T के बारे में सीखना चाहिए।
- Call-to-Action (CTA) के बारे में सीखना चाहिए।
- Heading , Subheadings, Bullet Points, और Short Paragraphs लिखने के बारे में सीखना चाहिए।
- Headline लिखने का तरीका के बारे में सीखना चाहिए।
- SEO की मूल बातें (Basics of SEO) के बारे में जानना चाहिए।
- Keywords की पहचान और उनका Content में उपयोग के बारे में सीखना चाहिए।
- Meta Title और Meta Description का महत्व। और इसे लिखने के बारे में सीखना चाहिए।
- Internal और External Links के बारे में जनाना चाहिए।
- Plagiarism और कैनॉनिकल लेख के बारे में जानना चाहिए।
- Plagiarism Checker Tools का उपयोग करने के बारे में सीखना चाहिए।
- Unique Content के बारे में ।
एक अच्छा Content Writer बनने के लिए किन गुणों की आवश्यकता होती है?
एक अच्छा Content Writer बनने के लिए ज्ञान विज्ञान के साथ-साथ भाषाओं की अच्छी समझ होनी चाहिए। इसके अलावा Creativity, चिंतन खोज(Research) , और SEO की गहन जानकारी जरूरी होनी चाहिए क्योंकि आपके Content लिखने का उद्देश्य Digital Market को उत्तम बनाना है , इसलिए की आप डिजीटल युग में काम कर रहे है। अतः आपको एक Business Development के हिसाब से Content बनाना है। यदि ये इन सभी गुण आपमें मौजूद है तो आप एक सफल Content Writer बन सकते हैं। अतः एक अच्छा Content Writer बनने के लिए निम्नलिखित गुणों तथा कौशल (Skills) होनी चाहिए।
- किसी भी विषयों पर सटीक और प्रमाणित जानकारी इकट्ठा करने की क्षमता होनी चाहिए।
- लेखन में स्पष्टता (Clarity in Writing) होनी चाहिए अर्थात् शब्दों एवम वाक्यों को सरल स्पष्ट और व्यवस्थित तरीकों से प्रस्तुत करने की गुण होना चाहिए।
- जो आप लिख रहे है उसे इतना आसान बनाने की क्षमता होनी चाहिए जिससे पाठकों को समझने में कोई दिक्कत न हो।
- Content को आकर्षक और दिलचस्प बनाने की गुण होना चाहिए।
- आपके लेखन में उबाऊ पन नही होना चाहिए अर्थात आपके पास लिखने का ऐसे गुण होना चाहिए जिससे लोग बार बार आपके लेखन को आगे पढ़ने के लिए मजबूर हो जाए।
- व्याकरण और भाषा ज्ञान (Grammar and Language Proficiency) अच्छी समझ होनी चाहिए।
- SEO की अच्छी समझ (Understanding of SEO) होनी चाहिए।
- Keywords का सही उपयोग करने और SEO-Friendly Content लिखने का कौशल होनी चाहिए।
- Meta Title, Meta Description, और Internal Linking के बारे में गहन जानकारी होनी चाहिए।
- Content को सुधारने और त्रुटियों को पहचानने की क्षमता होनी चाहिए ।
- विभिन्न प्रकार के Content – जैसे Blog, Article, Social Media Post लिखने की अच्छी समझ होनी चाहिए।
- आपके पास धैर्य और मन की स्थिरता होनी चाहिए। इससे आपको खुद में उबाऊ नहीं आएंगे।
- नई चीजें सीखने और अपनी गलतियों को भी पहचानने की क्षमता होनी चाहिए।
Content Writing का उपयोग विभिन्न व्यवसायों और करियर में कैसे किया जा सकता है?
यदि आप किसी company Content लिखने का कार्य करते है तो इसके उपयोग के बारे में आवश्य पता होगा और जो लोग नही करते है उसे बताना चाहेंगे कि Content Writing का उपयोग विभिन्न व्यवसाय तथा केरियर के लिए आवश्यक है। जैसे आप किसी News के लिए Articles बना रहे है अथवा Blogging, Social Media Marketing के लिए Content बना रहे है , इसके लिए Content की आवश्यकता होती है। क्योंकि बिना Content के ये सारे व्यवसाय नहीं चल सकता है।
निष्कर्ष(Conclusion) :
अभी आपने जाना की “Content Writing Skills Kya Hain ” के बारे में अध्ययन किए । इस पेज में आपने Content Writing Skills और इनसे संबंधित सभी प्रकार के प्रश्नों के बारे में जानकारी प्राप्त किए। जैसे Content Writing Skills क्या होता है , Content क्या होता है , यह क्यों जरूरी है और इनसे जुड़े ढेर सारे प्रश्नों के उत्तर प्राप्त किए । उम्मीद है की आपके सभी प्रश्नों के उत्तर मिल गए होंगे ।