Google Adsense Approval के लिए Keyword Research कैसे करें : आधुनिक समय में लोग Digital Marketing की तरफ बहुत तेजी से बढ़ते जा रहे है और वह Digital रूप से पैसे कमाने के नए-नए तरीकें अपनाते लगे हैं। ऐसे में अधिकतर लोग Blogging करना शुरू करते हैं और वह अपने Blog Website को Google Adsense से Monetize करके Adsene के पैसे कमाना चाहते हैं। लेकिन पैसे की कमाई(Earning) तो तब होती हैं जब उन्हें Google Adsense का Approval मिलते है। परंतु बहुत मेहनत करने के बाद भी Adsene का Approval नहीं मिलता हैं तो ऐसे में वह बहुत निराश हो जाते हैं और वह Blogging छोड़ने के बारे में सोचते हैं। लेकिन अब आपको Blog छोड़ने की जरूरत नहीं हैं। इस पेज में Keyword Research से संबंधित कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिनसे आप Adsene का Aprroval 100% प्राप्त कर सकते हैं।
Google Adsense Approval के लिए Keyword Research कैसे करें : Keyword Research For Google Adsense in Hindi.
Blogging करने के लिए भले ही आप एक अच्छा विषय(Nich) ढूंढ लिए हैं परंतु यदि आप उन Nich से Low Competition Keywords नहीं निकालते हैं तो आपको Adsene लेने में बहुत दिक्कत आ सकते हैं और ऐसा अधिकतर नए Blogger के साथ होता हैं क्योंकि सारा खेल तो Keyword का होता हैं परंतु नए Blogger इस चीज को जल्दी समझ नही पाते हैं और वह गलती करते रहते हैं।
Blog Website पर Traffic लाना हो , जल्दी Rank करना हो , Keyword Research 100% मायने रखता हैं। इस पेज में हम बताएंगे की एक Nich Select करने के बाद हमें कैसे Keyword पर काम करना चाहिए, ताकि Adsene Approval में कोई दिक्कत न आए ।
अभी के दौर में हर एक विषय(Nich) में बहुत प्रतिस्पर्धा(Competition) हैं , चाहे आप कोई भी विषय ले लिजिए। मान लेते हैं की आपका Blog का विषय Digital Marketing हैं। आप अपने ब्लॉग Website के माध्यम से लोगों को Digital Marketing करना सिखा रहे हैं। अब आप Digital Marketing पर 25 या 50 Post लिख लिए और सारे Pages भी बना लिए और इसके बाद Google Adsense Approval के लिए Apply किए , इसके बाद एक हफ्ते(Week) या दो हफ्ते के बाद आपको Low Value Contant का Reaction आता हैं क्योंकि 80 से 90% लोगों को पहले Low Value Contant issue का ही Reaction मिलता हैं तथा बाकी Reaction कम देखने को मिलता हैं जिसे आसानी से Solve कर लिया जाता हैं परंतु Low Value issue जल्दी Solve नहीं होता हैं। जैसा कि आप Digital Marketing पर ब्लॉग बनाए है जिसमें बहुत Competitions है परंतु आप Smart तरीके से काम नहीं किए अर्थात आप ऐसे keyword पर काम नहीं किए हैं जो Fress और नया है। बस उसी keyword पर काम किए जो Common है। अतः आपको Common चीजों के बारे में नहीं लिखना हैं। अब प्रश्न आता है की आखिर काम कैसे करना हैं , तो इसी के बारे में तो नीचे क्रमबद्ध तरीकों से बताया गया है।
किस प्रकार के Keyword पर काम करें ?
ठीक हैं , आपने Digital Marketing पर Blog बनाना शुरू किए , अब आपको एक बढ़िया Low Competition Keywords का चयन करना हैं जिन पर बहुत ही कम लोगों ने काम किया हो अर्थात “आपको ऐसे Keyword पर Post लिखना हैं जिस पर 10 से 15 ब्लॉग पोस्ट ही लिखा गया हो या उससे कम लिखा गया हो।” यह जानने के लिए आपको Google search Results के उपर ध्यान देना होगा , मतलब की आपने जो Keyword तलाश किए हैं उस Keyword को Google में Search करके देखना हैं की उस Keyword पर कितने लोग काम किए हैं और किस प्रकार काम किए हैं साथ में आपको यह भी देखना हैं की कितने Heading का प्रयोग किया हैं तथा कितने Word का articles लिखा है। ये सब देखने के बाद अब आपको उन सब से अच्छा और High Quality article बनाना होगा। इस प्रकार 25 से 30 High Quality article Post कीजिए। अब आपको Google Adsense Approval लेने में बिलकुल परेशानी नहीं होगी।
Google पर कम Result वाले Keyword कैसे ढूंढें : कम Result वाले Keyword का चयन कैसे करें ?
आप जिस Keyword पर Blog post लिखने जा रहे हैं उस keyword को सबसे पहले Google पर Search कीजिए और देखिए की उस पर कितना ब्लॉग Post(articles) लिखा गया हैं। यदि 10 Post या उससे कम Post लिखा हैं तो आप उस keyword पर आवश्य काम किजिए। अब आप कम परिणाम(Result) वाले Keyword निकालने के लिए नीचे बताए गए Step को Fllow किजिए ।
Step 1. सबसे पहले उस keyword को Google Search में Types कीजिए जिस पर आप Blog लिखना चाहते हैं। फिर उस keyword के दोनों ओर Double code(“) लगाइए और Code लगाने के बाद इसे Google में Search कीजिए
इसके बाद आपको Total Results दिखाई देंगे जिससे आपको बता चल जायेंगें की उस Keyword पर कितना ब्लॉग पोस्ट लिखा गया हैं। इस Step को नीचे Images के द्वारा दिखाया गया हैं।
Total Result नहीं Show नहीं हो रहा हैं तो tool icon पर Click किजिए, Result दिखाई देने लगेंगे । यदि आप मोबाइल से Research करते हैं तो Desktop Mode में मोबाइल को खोल लीजिए।
Step 2. आपको यह भी देखना हैं की हम जो Keyword निकाले हैं उन Keyword को कितने लोग अपने Blog Post के Title में लगाए है। अर्थात आप जो Blog Title रखने जा रहे है वही Title अन्य कितने लोग लगाए है। ये Check करने के लिए allintitle:(keyword) Type करके Google में Search कीजिए , इसके बाद Tools icons पर Click कीजिए आपके सामने सारे Rusult आ जायेंगे । इसे नीचे Image में देख सकते है।
Keywords का चयन किस प्रकार करें ।
ये तो हम जान गए हैं की Google पर कम Result वाले Keyword पर काम करना हैं लेकिन हमें वह keyword भी तो Serach करना हैं जिन पर हमें work करना हैं , इसके लिए हमें एक Keyword Research Tools की आवश्यकता होगी। यदि आपको पैसा हैं तो Paid Tools खरीद सकते हैं , नहीं हैं तो आप Free वाले Tools का भी उपयोग कर सकते हैं। आप ahref के Free keyword Generator tool का उपयोग कर सकते हैं जो आपको बहुत सारे keyword Generat कर देंगें।
सबसे पहले आप Google पर “ahref keyword Generator Free tool ” लिखकर Serach कीजिए। इसके बाद आपको ahref का free tool website मिल जायेंगें। अब आपको Site को Open करके Search tab में अपना मूल Keyword डालना हैं इसके बाद आपको बहुत सारे keyword मिल जायेंगें।
अपनी वेबसाइट के लिए कीवर्ड कैसे बनाएं?
जैसे की आप जान चुके हैं की सारा खेल keyword का होता हैं । Nich तो आप अपने रूचि के हिसाब से ढूंढ ही लेते हैं परंतु कीवर्ड निकालना बहुत आसान नहीं होता हैं। यदि Digital Marketing की बात करें तो यहां पर हर एक keyword पर लगभग बढ़िया काम हो चुका हैं जहां आपको कीवर्ड निकालना मुश्किल हो सकता है। अतः आपको ऐसे विषय(Nich) का भी तलाश करना हैं जिसमें बहुत कम Competition हैं।
विषय(Nich) चयन के बाद आप जिस keyword पर काम करना चाहते हैं उसके Intent को भी देखना हैं अर्थात keyword variant को समझना हैं। कुछ Keyword भले ही अलग-अलग होते है लेकिन सब एक ही तरह के अर्थ रखते हैं और उसका Result भी Google Same दिखाते हैं इसे समझने के लिए हम निचे कुछ keyword का उदाहरण देकर बताना चाहेंगे।
मान लेते हैं की आप हिंदी में ब्लॉग लिखते हैं और आप Digital Marketing पर articles लिखना चाहते हैं तो किस तरह का Keyword का चयन करेंगें।
जैसे:
- Digital marketing क्या है।
- Digital marketing किसे कहते है।
- Digital marketing क्या होता है।
- Digital marketing क्या कहलाता है।
- Digita marketing से हम क्या समझते है , इत्यादि।
इन सभी Keyword का अर्थ एक ही हैं , हो सकता हैं एक नंबर Keyword “Digital marketing क्या है।” इस पर Google में बहुत ज्यादा Result हैं अर्थात लाखों में articles बने है और उसके तुलना में 4 नंबर keyword “Digital marketing क्या कहलाता है।” इस पर बहुत कम articles बने हैं , तो क्या हम इस 4 नंबर keyword पर काम कर सकते हैं , तो इसका जवाब हैं “नहीं” क्योंकि सभी Keyword का अर्थ एक ही हैं । यदि इस पर काम करेंगें तो हमेशा Low Value Contant issue देंगें।
यदि इन पांचों keyword में किसी एक कीवर्ड पर भले ही बहुत कम articles बने हैं तो भी उस पर काम न करें , क्योंकि सारे Keyword का अर्थ तो वही हैं Digital Marketing को जानना और Google भी सभी keyword को एक ही मतलब समझता है। लोग अपने – अपने हिसाब से Google पर कुछ भी लिखकर Search कर सकते हैं समझना आपको हैं। अतः आपको हर तरह के Related keyword को Google पर search करके देखना है। इसे आप निम्न प्रकार जानिए।
आप अपने Nich के अनुसार 25 से 30 कीवर्ड का List बना लीजिए और हर एक keyword के Related keyword को बारी – बारी से पर Double code(“) लगाकर Google पर Search कीजिए और सम्मिल रूप से देखिए की इन कीवर्ड पर कितना ब्लॉग Post लिखा गया हैं यदि बहुत ही कम Post लिखा गया हो तो उस पर काम किजिए , 100% सफलता मिलेंगे। हां , यदि आप Trending चीजों पर Content बना रहे हैं तो अच्छी बात हैं लेकिन आप ये देखें की बड़े-बड़े Authority वाले Site Rank तो नहीं कर रहे हैं , यदि ऐसा हैं तो उस पर काम न करें।
ध्यान दिजिए : Blogging में Keyword से खेलना होता हैं और इसके लिए एक गहन अनुभव की आवश्यकता होती हैं जो धीरे – धीरे समझ में आता हैं । लेकिन इस पेज में बताए गए बातों को ध्यान से अनुसरण कर लेते हैं तो शायद आपको पहली बार में सफलता मिल जाए ।
हम एक अच्छी शुरुआत कैसे करें ।
यदि आप बिलकुल नए हैं और एक ही बार में। Adsene प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पेज में बताए गए बातों का ध्यान तो आवश्य रखें और साथ में निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें।
1. ऐसा Nich जिस पर आप अच्छा से लगातार Content बना सकते हैं , उसका चयन करें।
2. 35 Verry Essy Keyword का चयन करें और इस पर पहले articles पहले बना ले अर्थात एक अच्छे Heading के साथ articles types कर लें ।Articles बनाने के लिए Note book या Google Docs का उपयोग कर सकते हैं।
3 . अब आप High Leval का Domain खरीदें। यदि आप अपना Blog Free Platform Blogger पर बनाना चाहते हैं तो Costume Domain का उपयोग आवश्य करें और आप WordPress पर ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो WordPress Set up करें।
4. यदि आप आप WordPress पर ब्लॉग बना रहे हैं तो एक अच्छा Hosting का चयन करें और इसके बाद Hosting से Domaim को Connect करके WordPress instail करें।
5. जरूरी Pluging Active करें तथा सभी जरूरी Pages बनाए । फिर आप ने जो articles बनाए हैं एक अच्छे SEO के साथ Blog Post Publish करना शुरू करें।
6 . 5 ब्लॉग Post करने के बाद अपने Blog website को Google a Search Console से Connect करें तथा sitemape Add करें और साथ में Google analytics से भी जोड़े।
7 . 15 ब्लॉग Post Publish होने के बाद Thems को बढ़िया से Costmization करें। आपके पास तो पहले से articles बना ही हैं अतः आप हर रोज Post Publish करें और बाकी समय में articles बनाना बंद न करें।
8 . 20 post Publish होने के बाद Google Adsense Approval के लिए भेजें। एक हफ्ते के बाद आपको Aprroval का Mail आ जायेंगें। यदि नहीं आया तो एक हफ्ते का Wait करके दुबारा Aprroval के लिए भेजे। इस प्रकार जब तक Aprroval नहीं मिलता हैं भेजते रहे। इस स्तिथि में आपको आर्टिकल पोस्ट करना बंद नही करना हैं और बाकी के Content में changes भी करना हैं। जब Google Adsense के तरफ से जो mail आता हैं उसमें Approval या कोई अन्य समस्या हैं बता दिया जाता है , जो Adsene Dasbord में Issue दिखाए देते है। आपको क्या Issue मिलता हैं उसके हिसाब से काम करना हैं।
निष्कर्ष(Conclusition) :
इस Blog Post में आपने जाना कि “Google Adsense Approval के लिए Keyword Research कैसे करें? “जिसके बारे में सभी जानकारियां प्रदान की गई। यदि बताए गए बातों को सही से उपयोग करते है तो आपको Google Adsense Approval लेने में दिक्कत नहीं होगी। उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए उत्तम रहे होंगे और आपके संभावित सभी प्रश्नों के उत्तर मिल गए होंगे।