Types of Content Writing in Hindi : यदि आप Digital Marketing करते है अथवा करने की सोच रहे है तो Content Writing(सामग्री लेखन) Skills (कौशल) का होना बहुत जरूरी है क्योंकि Content के बिना आप अपने Business को आगे नहीं ले जा सकते है। पिछले Post में मैंने “Content Writing Skills” से संबंधित सभी महत्पूर्ण जानकारी प्रदान किए । अब इस Post में Content Writing के विभिन्न प्रकारों(Types) के बारे में अध्ययन करेंगे। क्योंकि Digital Marketing के कई हिस्से है और उन सभी के लिए अलग – अलग तरीकों से Content लिखने की आवश्यकता होती है , अतः Content Writing के सभी Types के बारे में जानना आवश्यक हो जाता है। ये जानने के बाद आप अपने रुचि और क्षमताओं के अनुसार विषयों को चुन सकते है और अपने Business को आगे बढ़ा सकते है अथवा अपने मनपसंद Content Writings Jobs प्राप्त कर सकते है।
Content Writing कितने प्रकार के होते है : Types of Content Writing in Hindi.
जैसे की अलग – अलग Platforms के लिए अलग – अलग तरीकों से Content लिखा जाता है। उदाहरण के लिए एक ब्लॉग के लिए Content लिखने की तुलना में Youtube video के लिए Content तैयार करना अलग हो सकता है । एक News के तुलना में किसी Product के लिए Content बनाना( Product के Review लिखना) अलग हो सकता है। अतः इन सारे चीजों को देखते हुए Content Writing को कुछ प्रकार में विभाजित किया गया है , जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।
Content Writing के निम्नलिखित प्रकार है :
आपको बताना चाहेंगे की Digital Marketing के संदर्भ में Content Writing मुख्य रूप से 6 प्रकार के होते हैं, जिनका उपयोग विभिन्न उद्देश्यों और Platforms के लिए किया जाता है। इसे निम्नलिखित रूप में प्रस्तुत की गई है।
Blog Writing (ब्लॉग लेखन) :
इसमें सबसे पहले आता है Blog writing. आप Blog के बारे में जरूर जानते होंगे। जो Blogger होते है वह एक Blog Website बनाते है और किसी एक Nich (विषय) से संबंधित जानकारियां Publish करते रहते है।
Blog Post लेखन Content Writing का एक महत्पूर्ण हिस्सा होता है। एक Blogger अपने Nich के अनुसार विभिन्न प्रकार के Keyword पर Blog लिखते है और उसे अपने Websites पर Publish करते है। इसमें SEO का भी विशेष ध्यान रखा जाता है।
Copywriting .
किसी Products अथवा Services को बेचने के लिए उस Products से Related Content तैयार करने की आवश्यकता होती है। जब कोई व्यक्ति Services या Product को खरीदने को सोचते है तो वह उस Products के बारे में सभी महत्पूर्ण जानकारियां प्राप्त करना चाहते है , जो जानकारियां उन्हें लेख के रूप में प्राप्त होते है।
Technical Writing (तकनीकी लेखन) .
इसके अंतर्गत किसी Technical विषयों पर Content Writing करना होता है। जिसमें कई तरह के तकनीकी शामिल है। इसमें जटिल विषयों जैसे सॉफ़्टवेयर, हार्डवेयर, मेडिकल डिवाइस, इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स, वैज्ञानिक शोध आदि के ऊपर उसके Content तैयार किया जाता है। इसमें Products के गुणों , उसके फायदे आदि के बारे में जानकारियां लिखी जाती है।
SEO Writing : Search Engene Optimazation Writing .
यदि आप SEO Writing (Search Engine Optimization Writing) के बारे में सुना है तो अच्छी बात है , नहीं तो बताना चाहेंगे की यदि कोई अपने Content को किसी Search इंजन पर Rank करना चाहता है तो उन्हें अपने Content को SEO के अनुसार लिखना होगा। अतः एक ऐसा Content बनाना होता है जो सर्च इंजन (जैसे Google) में आसानी से Rank करें और आपके Content लोगों तक पहुंच सकें। इस तरह के Content का मुख्य उद्देश्य है होता है Blog / Websites के जानकारियां लोगों तक पहले पहुंचे।
- SEO Writing की कुछ खास बातें है , जिन्हें निम्नलिखित रूप में प्रस्तुत की गई है।
- Title और Heading को बहुत ही आकर्षक बनाए जिसे देखते है लोग तुरंत पढ़ने के लिए आगे बढ़ते रहे ।
- Content बिलकुल User friendly और Unique होना चाहिए।
- पैराग्राफ छोटी – छोटी और सरल हो ।
- मुख्य Title , Headling और Meta Description में Main Focuse Keyword हो।
- Internal और External Links का सही उपयोग हो।
Social Media Writing : सोशल मीडिया के लिए Content तैयार करना।
Social Media Writing का मतलब है Social Media Flatform. जैसे Facebook, Instagram, Twitter, LinkedIn आदि के लिए Content बनाना । इस तरह के Content का उद्देश्य होता है लोगों को इकट्ठा करना , एक Brands बनाना और उसे किसी Action के लिए प्रेरित करना। Action – जैसे share करे , खरीदे, Like करें, Comment करें , यहां जाए आदि।
Social Media Writing की खास बातें: इसके लिए Content बिलकुल संक्षिप्त और CTA बनाया जाता है। क्योंकि लोग यहां लंबा चीजें पढ़ना पसंद नहीं करते है। Captions और # tag का सही उपयोग करने होते है।
Script Writing : स्क्रिप्ट लेखन।
Script Writing अर्थ “पटकथा लेखन” होता है। किसी कहानी, वीडियो, Youtube Video, विज्ञापन , नाटक, फिल्म, या ऑडियो प्रोजेक्ट के लिए संवाद और दृश्य लेखन आदि को Script लेखन कहा जाता है। इसमें किसी किरदार के लिए Script तैयार किया जाता है। किरदार को शुरू में क्या बोलना है , मध्य में क्या बोलना है तथा अंत में क्या क्या बोलना है इन सब के लिए Content बनाया जाता है।
निष्कर्ष:
अभी आपने इस Page में “Types of Content Writing in Hindi” के बारे में जानकारियां प्राप्त किए । जिसमें आपको Content Writing के 6 प्रकार के बारे में सभी महत्पूर्ण चीजें बताया गया । उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए महत्पूर्ण होंगे ।